Madhya Pradesh

सिविल अस्पताल गोविंदपुरा के सुदृढ़ीकरण की आवश्यक व्यवस्थाएँ शीघ्र करें पूर्ण : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

कृष्णा गौर ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल से की सौजन्य भेंट

– राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल से की सौजन्य भेंट

भोपाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिए कि सिविल अस्पताल गोविंदपुरा (हथाईखेड़ा) के लिये सभी आवश्यक नियुक्तियाँ एवं संसाधनों की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाए, जिससे अस्पताल जल्द से जल्द पूर्ण रूप से कार्यरत हो सके। उन्होंने अस्पताल का पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम से पुनर्नामकरण किये जाने की औपचारिक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने मंगलवार को मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री शुक्ल से सौजन्य भेंट की। उन्होंने सिविल अस्पताल गोविंदपुरा (हथाईखेड़ा) की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने सिविल अस्पताल (हथाईखेड़ा) में स्पेशलिस्ट डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग ऑफिसर्स के स्वीकृत पदों पर शीघ्र नियुक्ति का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल से लगभग पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त तरुण राठी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top