Madhya Pradesh

महाकुंभ में जाने से पहले स्थिति पर नजर रखें, सामान्य स्थिति में ही यात्रा में आगे बढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

– मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिला कलेक्टर्स को श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के दिये निर्देश

भोपाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों विशेष रूप से रीवांचल में कुंभ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती जिला कलेक्टर्स को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को अपने संदेश में कुंभ यात्रियों, श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले भीड़/जाम की स्थिति पर नजर बनाए रखें और आवागमन के रास्तों की जानकारी पहले से ही जुटा लें। अगर सफर में कोई कठिनाई दिखाई दे, तो यात्रा कुछ दिन के लिए स्थगित करें और रोड क्लियर होने पर ही यात्रा पर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि यद्यपि सरकार कुंभ यात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए सभी चौक-चौबंद व्यवस्थाएं कर रही है, तथापि श्रृद्धालु कुछ जरूरी सामान साथ लेकर भी चलें, जिससे अगर रास्ते में कहीं रुकना पड़े, तो किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top