Madhya Pradesh

सीहोरः जनसुनवाई को प्रभावी और सार्थक बनाने के लिए कलेक्टर का नवाचार

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई

– पटवारी, सचिव से लेकर एसडीएम तक वीसी से जिला मुख्यालय में आयाजित जनसुनवाई से जुड़े

सीहोर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनसुनवाई को अधिक प्रभावी और सार्थक बनाने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. ने नवाचार किया है। इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द आमजन निराकरण करना है। इसके लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करने के साथ ही सभी अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कालेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई से जोड़ा जा रहा है, ताकि सीधे एसडीएम, जनपद सीईओ से लेकर पटवरी और सचिव सहित मैदानी अमले को ‍शिकायतों के निराकरण के लिए सीधे निर्देश दिए जा सकें।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर बालागुरू के तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने दूरस्थ अंचलों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी और कई आवेदनों पर तुरन्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित मैदानी अमले को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिले भर से जनसुनवाई आए 94 नागरिकों की सुनवाई की गई और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सभी पंचायतों को एनआईसी द्वारा वीसी से जोड़कर सभी की उपस्थिती सुनिश्चित की गई।

पत्नी और लड़के से मकान और जमीन दिलाने की गुहार

जमीन अैर मकान दिलाने की गुहार लगाते हए जनसुनवाई में पहुंचे आष्टा तहसील के ग्राम खाचरोद निवासी एक शिकायतकर्ता ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरी पत्नी और लड़के ने तीन साल पहले मुझे घर से निकाल दिया है और अब वापस घर नही आने देते। मकान और जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे आष्टा एसडीएम स्वाती मिश्रा को इस आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

फर्जी कागज लगाकर लोन लेने की शिकायत

जनसुनवाई में आए ग्राम कोड़िया छीतू निवासी संजय राठौर ने आवेदन देते हुए बाताया कि मेरे नाम से किसी व्यक्ति ने फर्जी पेपर लगाकर बैंक से लोन ले लिया है। यह मुझे तब पता चला जब मै खुद अपने लिए लोन लेने बैंक गया। मेरे नाम से फर्जी बैंक खाता खोलकर और मेरे नाम से सिम लेकर लोन लिया गया है। मेरा सिबिल स्कोर खराब होने के कारण मुझे लोन नहीं मिल रहा है। संजय के इस अनुरोध पर कलेक्टर के ने एलडीएम को इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top