HimachalPradesh

जो पार्टी संगठन को मजबूत नहीं कर पाई वह सरकार क्या चलाएगी : संजय शर्मा

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा।

धर्मशाला, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पार्टी अभी तक प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत नहीं कर पाई है, ऐसे में वह सरकार को सुचारू रूप से कैसे चला पाएगी।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में संजय शर्मा ने कांग्रेस सरकार के एक कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वयं की पार्टी के संगठन को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस खुद ही अपने संगठन को लेकर असमंजस में है, तो वह प्रदेश का सुचारू संचालन कैसे सुनिश्चित करेगी। सोलन नगर निगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार को घेरते हुए संजय शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मेयर को अयोग्य घोषित करने के नगर निगम के निर्णय को खारिज कर दिया, जिससे प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भाजपा नेताओं पर निशाना साधने के बजाय अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे।

उन्होंने कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले उसे अपने घर में झांककर देखना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता सचिन शर्मा और विश्वचक्षु भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top