CRIME

दुल्हन का जेवर से भरा बैग ले जाने में अज्ञात ई- रिक्शा चालक पर केस दर्ज

छेड़खानी और मारपीट के आरोप में पड़ोसी बाप बेटे सहित चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना मझोला क्षेत्र से दो दिन पहले एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक द्वारा दुल्हन का जेवरों से भरा बैग लेकर भाग जाने के मामले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ई-रिक्शा चालक दिखाई दिया था। ई-रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।

अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में गांव दढ़िहाल निवासी बाबूराम लाकड़ी बाइपास स्थित एक एक्सपोर्ट फर्म में काम करते हैं। गागन तिराहा नया गांव फाजलपुर में किराये के घर में रहते हैं। उनकी बेटी की दो दिन पहले 16 फरवरी को शादी हुई थी। उन्होंने शादी के लिए लाइनपार रामलीला ग्राउंड के पास स्थित मैरिज हॉल बुक कराया था। बुलंदहशर जिले से बरात आनी थी। दोपहर लगभग दो बजे परिवार घर में ताला लगाकर मैरेज हॉल में पहुंच गया था। इसके बाद दुल्हन की दो मौसी और दो ममेरी बहन गांगन तिराहे से ई-रिक्शा पर सवार होकर शादी हॉल के लिए चली थीं। उन्होंने अपना सूटकेस ई-रिक्शा की छत पर रख दिया था। जिसमें करीब 3 लाख के जेवर और अन्य सामान था। रामलीला मैदान के पास शादी हॉल के बाहर महिलाएं ई-रिक्शा से उतर गईं लेकिन अपना सूटकेस उतारना भूल गईं। इसके बाद आरोपित ई-रिक्शा चालक वहां से चला गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top