Madhya Pradesh

राजगढ़ःयुवक की हत्या के मामले में छोटा भाई सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

छोटा भाई सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले ग्राम लिम्बोदा में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर बड़े भाई के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या करने वाले छोटे भाई सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व लाठियां जब्त की गई है।

थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई ने मंगलवार को बताया कि 16 फरवरी को ग्राम लिम्बोदा निवासी फूलसिंह (34) पुत्र नारायणसिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई कि संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर छोटे भाई रायसिंह, भांजा ओमप्रकाश और उसके दोस्त अपचारी बालक ने रास्ता रोेककर लाठियों से मारपीट की, जिसमें युवक के सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसकी झालावाड़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 101 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने रायसिंह (30)पुत्र नारायणसिंह गुर्जर, भांजा ओमप्रकाश(18) पुत्र गोपाल गुर्जर निवासी झरनि और उसके दोस्त अपचारी बालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व दो लाठियां जब्त की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई, एसआई गुड्डू कुशवाह, एएसआई राधेश्याम ठाकुर, प्रआर.दुलीचंद, नीरज, मिथुन, आर.विष्णू जाट, राधारमण सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top