Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिले में दो दिनों में 845 गिद्ध एवं 203 घोंसला मिले, गिद्धो की गणना जारी

चट्टना में बैठे गिद्ध

अनूपपुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के वनमंडल अंतर्गत सभी सात वन परिक्षेत्रों में तीन दिवसीय विलुप्त होते गिद्धों के संरक्षण हेतु गिद्धों की गणना का कार्य दूसरे दिन 18 फरवरी को भी जारी रहा है। जिसमें अहिरगवां वन परिक्षेत्र के कठौतिया पूर्व, पश्चिम एवं जुगवारी बीटों, अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बड़हर,किरर एवं औढेरा बीट के जंगलों में दो प्रकार के भारतीय एवं सफेद प्रजाति के गिद्ध जो विभिन्न प्रकार के पेड़ों तथा चट्टानों में घोंसला बनाकर निवासरत मिले। गिद्धों की गणना में वनविभाग स्थानीय जनों का सहयोग के साथ सूर्योदय से ही गिद्धों के घोषला या चट्टानों में बनाए गए रहवास क्षेत्र की जा रही है। विगत वर्षों से ज्यादा संख्या में दो दिनों की गणना में गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले हैं। दोनों दिनों में दो दिनों में 845 गिद्ध एवं 203 मिले गिद्धों के घोंसला मिले।

वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बडहर बीट में भारतीय एवं सफेद गिद्ध 17 फरवरी को 28 भारतीय गिद्ध एवं 2 सफेद गिद्ध के साथ 9 अवयस्क गिद्धों के साथ 37 गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले, जबकि 12 घोसला चट्टानों/पेडों में देखने को मिले। 18 फरवरी को 35 वयस्क एवं 13 अवयस्क कुल 48 गिद्धों के साथ 14 घोसला चट्टानों में देखने को मिले। किरर बीट में 17 फरवरी को 13 वयस्क एवं 3 अवयस्क भारतीय प्रजाति के गिद्ध तथा 6 घोसला चट्टानों में मिले वहीं 18 फरवरी को 13 वयस्क 2 अवयस्क कुल 15 गिद्धों के साथ 6 गिद्धों के आवास चट्टान में होना देखा गया। औढेंरा बीट के जंगल में 17 फरवरी को 7 वयस्क गिद्ध दिखे जबकि 3 चट्टानों में घोंसला मिले 18 फरवरी को 9 वयस्क 1 अवश्यक कुल 10 एवं साथ 6 घोषला चट्टानों में गिद्धों के प्राप्त हुए।

वन परिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व,कठौतिया पश्चिम एवं जुगवारी बीट के जंगल में 17 फरवरी को 273 वयस्क गिद्धों के साथ 64 अवयश्क गिद्ध कुल 337 गिद्ध दिखाई दिए जबकि चट्टान एवं पेड़ों में 74 घोंसला देखने को मिले 18 फरवरी को तीनों बीटों में फिर से गणना दौरान 277 वयस्क 73 अवयस्क योग 350 गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले। जबकि चट्टानों एवं पेड़ों में 79 गिद्धों की रहवास क्षेत्र घोसला के रूप में मिले। 9 फरवरी अंमित दिवस को गिद्धों की गणना की जाएगी साथ ही तीनों दिनों में प्राप्त गिद्धों की संख्या एवं उनके रहवास क्षेत्र का अनुपात के तौर पर संख्या एवं रहवास क्षेत्रों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

अनूपपर वन मंडल के सभी सात वन परिक्षेत्र के सभी वन बीटो में सघन तौर पर किया जा रहा है। वन परिक्षेत्र अहिरगवां में पूर्व वर्षों की तरह अधिक संख्या में तथा अनूपपुर वन पर क्षेत्र में भी पूर्व की तरह अधिक संख्या में गिद्धों की मिल रहें है अन्य पांच वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम,अमरकंटक,जैतहरी कोतमा एवं बिजुरी में सघन गणना कार्यक्रम दौरान गिद्धो की उपस्थिति नहीं मिली है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top