Haryana

गुरुग्राम: हीरो होंडा चौक पर गाड़ी में लगी आग,पुलिस ने बचाया परिवार

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर गाड़ी में लगी आग।

-राजीव चौक की ओर से जयपुर की तरफ जा रहे थे

गुरुग्राम, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । यहां हीरो होंडा चौक पर मंगलवार को एक चलती गाड़ी में आग लग गई। आग की सूचना पर तुरंत ही यातायात पुलिस गाड़ी के पास पहुंची। गाड़ी में सवार एक ही परिवार के चार लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। अगर यातायात पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे एक गाड़ी में गाड़ी मालिक सुनील कुमार निवासी सिकन्दरपुर घोषी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ राजीव चौक की ओर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे हीरो होंडा फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़े तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। हीरो होंडा चौक पर तैनात जोनल अधिकारी ईएसआई वेदप्रकाश व सिपाही रिंकू सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। यातायात पुलिस ने गाड़ी में सफर कर रहे चारों लोगों की जान सुरक्षित बचाकर अपना कर्तव्य निभाया। जोनल अधिकारी वेदप्रकाश और सिपाही रिंकू सिंह ने फायर ब्रिगेड की सहायता से गाड़ी में लगी आग पर तुरंत काबू भी पाया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top