Haryana

पलवल:जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया अध्यापकाें की लंबित मांगों पर जल्द समाधान का आश्वासन

पलवल : जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचरों की लंबित मांगों पर एक्शन, जल्द समाधान का आश्वासन

पलवल, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। एसोसिएशन के जिला प्रधान गीतेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अशोक बघेल को ज्ञापन सौंपा। 2019-23 के एलटीसी मामले भी विचाराधीन थे। प्रमुख मांगों में जेबीटी अध्यापकों के एसीपी और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित मामले शामिल हैं।

2017 में नियुक्त शिक्षकों का वेतन पुनर्निर्धारण और 2019-23 के एलटीसी मामले भी विचाराधीन हैं। एससी, बीसी और बीपीएल वर्ग के स्टूडेंट की छात्रवृत्ति का मुद्दा भी उठाया गया। पार्ट टाइम कर्मचारियों, डीटीएच और एचकेआरएन से जुड़े कर्मियों का बजट अभी तक उपलब्ध नहीं है। कक्षा एक से 12 तक के कार्यरत और सेवानिवृत्त अध्यापकों के एलटीसी बजट की मांग की गई। सीएंडवी टीचरों की नियुक्ति स्थाई करने और एसीपी के लिए 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता हटाने की मांग भी रखी गई। इस मौके पर राज्य सचिव वेदपाल, राज्य उप प्रधान ओमप्रकाश, जिला उप प्रधान वीर सिंह सौरोत समेत कई टीचर नेता मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top