Bihar

किशनगंज पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भुवनेश्वर से किया बरामद

किशनगंज,18फरवरी (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को सदर थाना की पुलिस ने उड़ीसा के भुवनेश्वर से बरामद किया है। सदर पुलिस मंगलवार को बरामद नाबालिग को अपने साथ किशनगंज लेकर पहुंची। नाबालिग को परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में 6 फरवरी को नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी सदर थाने के दर्ज करवाई गई थी। जिसमें कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया था। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस केस का अनुसंधान करते हुए नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुटी हुई थी। पुलिस नाबालिग लड़की के उड़ीसा में रहने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद किशनगंज पुलिस की एक टीम को उड़ीसा के भुवनेश्वर भेजा गया था। भुनेश्वर पुलिस की मदद से नाबालिग लड़की को बरामद कर मंगलवार को किशनगंज लाया गया।बताया जाता है कि बेटी को घर में नहीं देख मां ने काफी खोजबीन की। खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच के दौरान पता चला की नाबालिग लड़की को भुवनेश्वर ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम को भुवनेश्वर भेजा गया। जहां से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस अब लड़की को उसके परिजनों को सौंपेगी।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top