Bihar

समस्या का नहीं हुआ समाधान तो एबीवीपी करेगा आंदोलन

प्रेस वार्ता करते एबीवीपी कार्यकर्ता

भागलपुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्या को लेकर मंगलवार को एबीवीपी ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री कुणाल पाण्डेय ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुलपति से मांग किया गया लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई फैसला नही आया है।

उन्होंने कहा कि बीते 17 जनवरी को टीएनबी महाविद्यालय में मारपीट की घटना अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ हुई। घटी उसके लिए कमिटी तो बनी लेकिन कमेटी का कोई फैसला नहीं आया है। विश्वविद्यालय के छात्रवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई कब होगी। एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्रों का निशुल्क नामांकन सभी विश्वविद्यालय में लिया जा रहा है, लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अब तक क्यों नहीं ? इसके लिए जिम्मेदार कौन है। जब आरक्षण समिति की अध्यक्ष एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कहा कि योजना बिहार सरकार की है। इसे लागू करना चाहिए तो अब तक लागू क्यों नहीं किया गया। पीजी एवं कॉलेजों में शौचालय एवं पयजल की व्याप्त कमी है। विश्वविद्यालय मुख्यालय पर भी शौचालय का अभाव होने से छात्र छात्रा को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख हैप्पी आनंद ने कहा कि पैट परीक्षा में हुए धांधली का प्रमुखता से जांच कर अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति को बार-बार हम सभी ने ज्ञापन के माध्यम से बताने का कार्य किया, लेकिन कुलपति ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण आज हमें आंदोलन की घोषणा प्रेत वार्ता के माध्यम से करना पड़ रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुक्ता सिंह, जिला सयोजक रोहित सिंह और नगर मंत्री शिवसागर उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top