Assam

मणिपुर में केसीपी, आरपीएफ/पीएलए विद्रोही गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी, नशीले पदार्थ बरामद

मणिपुर में बरामद सामग्री के साथ गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।
मणिपुर में बरामद सामग्री के साथ गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।
मणिपुर में बरामद सामग्री के साथ गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।

इंफाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों के तहत केसीपी (केके नंगबा) और आरपीएफ/पीएलए विद्रोहियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल वेस्ट जिले के लामफेल थाना क्षेत्र के लांगोल निंगथौ लीकाई से केसीपी (केके नंगबा) के 70 वर्षीय चोंगथाम मंगलमजाओ मैतेई उर्फ केके नंगबा उर्फ कंगलेइखोंबा नंगबा और 57 वर्षीय लाइश्राम मंगलेम्बा सिंह को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा, मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट जिले के खोंगमैन मांजिल जोन-एक से आरपीएफ/पीएलए के 56 वर्षीय शमुरैलात्पम बिपिन शर्मा उर्फ नंदा को गिरफ्तार किया। आरोपित आम जनता, सरकारी अधिकारियों, स्कूलों और कॉलेजों से धन उगाही में शामिल था। उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

इसके अतिरिक्त, चुराचांदपुर जिले के कपरंग गांव के पास स्थित सांगाई यूनिवर्सिटी में चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने कांगचुप पटजंग, कांगपोकपी जिले के निवासी लामखोगिन डिमंगेल को गिरफ्तार किया और उसके पास से 34,20,000 रुपये की बेहिसाब नकदी, 24 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे दो साबुन केस, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी वाला पर्स, एक चार पहिया वाहन तथा एक जीवित कारतूस (अज्ञात बोर का) बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों ने सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top