CRIME

मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसयूवी और 3.50 लाख रुपये जब्त

jodhpur

जोधपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । फलोदी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना लोहावट और जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त कार्रवाई में आरोपिताें से 11.30 ग्राम एमडी (मेथामफेटामाइन) बरामद की गई है।

एसपी पूजा अवाना के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह के सुपरविजन और डीएसपी संग्राम सिंह भाटी के निर्देशन में की गई। एसपी ने मंगलवार काे बताया कि सरहद जम्भेश्वरनगर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में भीकमकोर निवासी रामनारायण पुत्र भंवरलाल विश्नोई और विकास पुत्र सुखराम विश्नोई के कब्जे से मादक पदार्थ के अलावा 3 लाख 50 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपिताें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फलोदी थाने के उप निरीक्षक दलपत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top