Haryana

हिसार :जिला बार एसोसिएशन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों काे गाईडलाइन जारी

बार चुनाव बारे हुई बैठक में उपस्थित चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी।

हिसार, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन की चुनाव कमेटी ने आगामी चुनाव

के लिए उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए हैं। बार के चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी

की अध्यक्षता में इस संबंध में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में सह चुनाव अधिकारी अधिवक्ता

राजेश वर्मा, रामसिंह सोढ़ी, शीतल शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत चहल

मौजूद रहे।

चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सुनील तिवारी ने बताया कि बैठक में चुनाव कमेटी ने

चुनाव प्रचार के लिए सभी उम्मीदवारों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत चुनाव प्रचार

के दौरान कोई भी उमीदवार हिसार न्यायालय परिसर की किसी भी दीवार, खंभों या गेटों आदि

पर किसी तरह का कोई बैनर, होर्डिंग या पैम्फलेट का उपयोग नहीं करेंगे, सभी उम्मीदवार

चुनाव प्रचार के दौरानमतदाताओं को प्रभावित

करने के लिए कोर्ट परिसर में शराब, ड्रग्स या नकदी देने और किसी जाती धर्म, समुदायों,

भाषा आदि के बयान करने एवं मतदाताओं को रिश्वत देने, डराने या उनका प्रतिरूपण करने

से बचें ताकि निष्पक्ष, सम्मानजनक और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को बनाये रखा जा सके।

उम्मीदवार मतदाता से मिलकर, उनको फ़ोन कर अथवा मोबाइल फ़ोन या व्हाट्सप्प के संदेश आदि

से अपनी वोट की अपील कर सकते है।

प्रचार के दौरान किसी तरह की आचार सहिंता का उल्लंघन

न हो, इस बारे में पूरी कमेटी अपनी निगाह रखेगी और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से

भी इन चीजों का ध्यान रखा जाएगा। चुनाव के दिन सभी अधिवक्ता अपना अधिवक्ता पहचान पत्र

अवश्य लेकर आएं ताकि उनको किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कमेटी की देखरेख

में चुनाव की सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। बार कौंसिल द्वारा दिए गए ‘एक

वोट एक बार’ के नियम को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए चुनाव करवाए जाएंगे। बार कौंसिल

द्वारा अधिवक्ता संदीप श्योराण को हिसार बार के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर

नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा भी चुनाव की तैयारियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा

है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top