Uttar Pradesh

बुढ़वल जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने भी सुरक्षा के किए कड़े बंदोबस्त

फोटो

बाराबंकी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महादेवा मेला को देखते रेलवे स्टेशन बुढ़वल पर आर पी एफ व जी आर पी ने भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। स्टेशन पर रेल पुलिस अलर्ट है।

आर पी एफ इंचार्ज अजमेर सिंह यादव ने बताया कि छह दरोगा,एक इंस्पेक्टर,20 सिपाही लगाए गए है। मुख्य रूप से केसरीपुर व चौकाघाट क्रासिंग ,स्टेशन व सरयू रेल पुल देखना है ताकि श्रद्धालु रेल पटरी पर न चले। स्टेशन पर भी जो गाड़िया कानपुर झाँसी की तरफ जाती है उनमे श्रद्धालुओ को बिठाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को महाशिव रात्रि पर्व तक सात मिनट रोके जाने व प्लेटफार्मो पर डिस्प्ले बोर्ड लगवाकर एनाउंस मेंट किए जाने संबंधी पत्र उच्च अधिकारियो को भेजा है। आरपीएफ द्वारा भी मेला अवधि में चार उपनिरीक्षक,एक महिला उप निरीक्षक तथा 40 महिला पुरुष सिपाही लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर लाइट लगाई जानी शेष है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top