Uttrakhand

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला 21 वर्षीय युवक

मृतक

नैनीताल, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भीमताल स्थित विकास भवन के समीप मंगलवार काे एक 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 21 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र पप्पू निवासी रहपुरा बरेली के रूप में हुई। युवक के शव के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी । माना जा रहा है कि वह रात्रि में पेड़ से फंदे पर लटका होगा। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह स्वयं पेड़ पर फंदा डालकर लटका अथवा किसी ने इस घटना को अंजाम दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top