Assam

वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइबर क्राइम पर जागरूकता सभा आयोजित

भेटापाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइबर क्राइम जागरूकता सभा का दृश्य।

गुवाहाटी, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी के हाथीगांव थानांतर्गत इलाके में आज वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइबर क्राइम पर विशेष जागरूकता सभा आयोजित की गयी। यह विशेष कदम भारतीय विद्या भवन गुवाहाटी केंद्र द्वारा आयोजित किया गया।

जागरूकता सभा का आयोजन मंगलवार को शहर के भेटापाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित की गई। इसके जरिए वरिष्ठ नागरिकों को हाल के घटनाक्रमों के बारे में जागरूक किया गया, विशेष रूप से साइबर अपराधों के बारे में। वक्ताओं ने साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निदेशक (आईटी) और डीआईओ सबिन दास मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में उपस्थित थे। साथ ही पुलिस अधिकारी मृदुल चक्रवर्ती, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु शेखर दास समेत अन्य कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे। सभा में भेटापाड़ा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया।

——————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top