Uttrakhand

जिलाधिकारी से लगाई विकास कार्य शुरू करने की गुहार

प्रतीणात्मक चित्र

नैनीताल, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बागजाला (गौलापार) की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात की। मांग की कि रुके हुए विकास कार्यों, जल जीवन मिशन योजना, निर्माण कार्यों, रोकी गई सीसी सड़क को शुरू करने के साथ ही बागजाला को आगामी पंचायत चुनावों में पुनः शामिल करने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बागजाला में आजादी से पहले से लोग बसे हुए हैं। 1978 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को पट्टे दिए थे। इसके बाद यहां नहर, गूल, स्कूल, बिजली, सड़क और आंगनबाड़ी जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं। बागजाला को ग्राम पंचायत देवला तल्ला से जोड़ते हुए सात बार पंचायत चुनाव कराए गए और केंद्र सरकार की ‘हर घर नल-जल’ योजना भी यहां शुरू हुई लेकिन 2019 में बागजाला को ग्राम पंचायत से बाहर कर दिया गया, जिससे यहां विकास कार्य ठप हो गए। ग्रामीणों के घरों के नवीनीकरण और नए निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई।

जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन और सड़क निर्माण कार्य भी रोक दिए गए, यहां तक कि विधायक निधि से स्वीकृत सीसी सड़क को भी वन विभाग के कर्मचारियों ने तोड़ दिया है। वर्तमान में बागजाला की सड़कों की हालत बेहद खराब है और इनकी मरम्मत तत्काल आवश्यक है। भाकपा (माले) नैनीताल के जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि कार्याें काे जल्द शुरू किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें बागजाला में रुके हुए विकास कार्यों को पुनः शुरू करने, घरों के निर्माण पर लगी रोक हटाने, ग्राम पंचायत में पुनः शामिल करने तथा ग्रामीणों को भूमि का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश, पंकज चौहान, हेमा देवी, पीएस बिष्ट, मो. यासीन व विमला देवी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top