Chhattisgarh

एसपी ने पुलिस कर्मचारियाें के लिए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने जारी किया आदेश

एसपी कार्यालय के सामने तैनात यातायात पुलिस

जगदलपुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत जगदलपुर के पुलिस अधिक्षक के कार्यालय से किया है, इसके तहत यातायात पुलिस ने आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आने-जाने वाले एवं यहां के सभी कर्मचारियों की जांच की। इस दौरान जो कर्मचारी हैलमेट या बिना नंम्बर प्लेट की गाड़ी में मिला उनका चालान यतायात पुलिस काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है, कि जितने भी पुलिस कर्मी है वे नियमित रूप से हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाएंगे, साथ ही इस नियम को तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। मंगलवार सुबह से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने यातायात पुलिस काे तैनात कर दिया गया है, जिस किसी के पास भी हेलमेट नही होने पर तैनात यातायात पुलिस कार्यवाही करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top