Haryana

रेवाड़ीः हैप्पी कार्ड वितरण के लिए गांवों में चलाया गया विशेष अभियान

उपायुक्त अभिषेक मीणा

रेवाड़ी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए फैमिली आईडी के माध्यम से हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत ज़िले के लाभार्थियों को रेवाड़ी आगार द्वारा हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत ही कम संख्या में लाभार्थी पहुँच रहे है। अतः हैप्पी कार्ड के वितरण को बढ़ाने तथा गांवों के लाभार्थियों की सुविधा के मद्देनजर गावं-गावं जाकर हैप्पी कार्ड वितरित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 19 फरवरी को औलांत, दखौरा, भगवानपुर (कंवाली) पाली, गोठड़ा में हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे। 20 फ़रवरी को मुन्दी एवं बठेड़ा, कारोली, बिसोहा, अहरोद, कोलाना, ढ़ाणी शोभा, 21 फ़रवरी को डहीना एवं जैनाबाद, नेहरूगढ़, भाकली, मामड़िया, कढु, गोपालपुर (प्राणपुरा) तथा 22 फ़रवरी को मन्दौला एवं निमोठ, रतनथल, सुखपुरा, चिताडुंगरा, भाण्डोर, बवाना गुर्जर, माखरिया में हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को भी सीहा, सुधराना, जुड्डी, टींट, कुण्डल, हरजीपुर तथा सुन्दरोज में लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को दुरभाष के माध्यम से भी अवगत करवाया जा रहा है। सभी लाभार्थी अपना आधार कार्ड एंव मोबाईल, जिसमें हैप्पी कार्ड ओटीपी हो साथ लेकर आये तथा अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर हरियाणा रोडवेज की बसों 1000 किमी तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top