Haryana

यमुनानगर: बिजली के मीटर उतारने के विरोध में किसानों ने किया बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हुए किसान

यमुनानगर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बिजली विभाग द्वारा किसानों के बिजली के बिलों पर भारी सरचार्ज लगाने व बिजली के मीटर उतारने के विरोध में बड़ी संख्या में किसानों ने मंगलवार को अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के महामंत्री रामवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह बिजली विभाग के अधिकारियों की सरासर तानाशाही है, इसे किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सहमति बनी थी कि किसानों के बिलों के ऊपर जो भारी सरचार्ज लगाया गया है उसे माफ किया जाएगा और उनके मीटर भी नहीं उतारे जाएंगे। लेकिन जिला स्तर के अधिकारी अपनी मनमानी करने पर उतारू है ।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने गांव खजूरी, लाल छप्पर, उन्हेड़ी व कनालसी गांव में किसानों के बिजली के मीटर भी उतारे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस तानाशाही को किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और अधिकारी बिजली के मीटर उतारने गांव में आएगा तो उसे बंधक बना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार किसानों के बिल भरने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दें और उनके सरचार्ज को पूरी तरह से माफ किया जाए। उनके बिल की 10 प्रतिशत राशि ली जाए। गर्मी के मौसम आ रहा है, फसल की रोपाई से पहले बिजली के तारों को दुरुस्त किया जाए। जिन किसानों ने ट्यूबवेल के कनेक्शन के आवेदन किए गए है उन्हें तुरंत लगाया जाए। किसानों के ट्रांसफार्मर की चोरी पर किसानों से उसका पैसा न वसूला जाए। इस मौके पर किसानों ने कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top