Uttar Pradesh

ओपन जिम की दुर्दशा देख डीएम ने जताई नाराजगी, दिए कार्रवाई के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व अन्य

कानपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सरसौल के सलेमपुर स्थित ओपन जिम का मुआयना किया। इस दौरान पाया गया कि पांच में से चार उपकरण टूटे और कई तरह की अव्यवस्था पाई गई। जिसे देखकर नाराज की जाहिर करते हुए संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सरसौल के सलेमपुर में 22.7 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक अमृत सरोवर व ओपन जिम का मुआयना किया गया। इस दौरान उन्होंने पाया कि ओपन जिम के पांच में से चार उपकरण टूटे हुए हैं। जिनमें जंग लग चुकी है। इनमें एंटीरस्ट नहीं कराया गया, जल निकासी पाइप की चौड़ाई बहुत मोटी मिली और अमृतसरोवर में लगी जाली व खम्भे क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लापरवाही और अनियमितता पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। साथ ही परियोजना निदेशक, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग पीएन दीक्षित व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी की सदस्यता में कमेटी गठित कर जांच करके रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top