Bihar

बिहार के बक्सर-मुजफ्फरपुर में महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की दुर्घटना में मौत

पटना, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में बक्सर और मुजफ्फरपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में आज तीन लोगों की मौत हो गई।

पहली घटना बक्सर जिले के चौसा गोला की है,जहां सुबह तेज रफ्तार बोलेरो ने अल्टो कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अल्टो कार सवार एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।

अल्टो कार सवार सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है।

हादसे के बाद बोलेरो में सवार लोग मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम ने सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

इस घटना में मृतक की पहचान छपरा के रहने वाले धीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविंद्र नाथ पांडेय और उनकी पत्नी उषा देवी शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह में चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

दूसरी घटना मुजफ्फरपुर की है जहां महाकुंभ से लौट रही कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top