HimachalPradesh

नारायणगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास संबधित गतिविधियों की आपत्ति 13 मार्च तक करें दर्ज

नाहन, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नारायणगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास एवं खुले में गोला चलाने और तोप दागने की गतिविधियां आयोजित की जाती है, यदि किसी व्यक्ति को इन गतिविधियों से आपत्ति हो तो वे 13 मार्च तक उपायुक्त कार्यालय नाहन में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते है।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जिला सिरमौर की तहसील नाहन के 14 गांव तथा तहसील पच्छाद के 8 गांव की भूमि पूर्व से अधिसूचित की जाती रही है। इन गतिविधियों को जारी रखने तथा इसकी अवधि 25 सितंबर, 2029 तक बढ़ाने का मामला प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top