ENTERTAINMENT

अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नया गाना ‘सांवंरिया जी…’ रिलीज़

सांवंरिया जी

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ऐलान होने से ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। अब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘सांवरिया जी…’ जारी कर दिया है, जिसने प्रशंसकों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। मस्ती और रोमांस से भरपूर यह गाना सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के नए गाने ‘सांवरिया जी …’ को सोहेल सेन और वर्षा सिंह धनोआ ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल खुद मुदस्सर अजीज ने लिखे हैं। फिल्म की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित है और इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। इसके अलावा, हर्ष गुजराल इस फिल्म में अर्जुन के दोस्त का किरदार निभाते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

इस फिल्म को वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और दर्शक इसमें मनोरंजन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने के लिए उत्साहित हैं।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top