HEADLINES

महाकुंभ से लौट रही कार ट्रेलर में घुसी, पांच की मौत

चकनाचूर कार।

दौसा, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहर के बाइपास पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई।

कार में छह लोग सवार थे। गाड़ी में फंसे पांच शवों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा।

तीन घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गाड़ी के कुछ हिस्से तोड़कर घायलों को निकाला गया।

कार सवार पांच लोग टोंक के देवली के रहने वाले थे।

दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट में मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद (टोंक), गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी (टोंक), निधि पत्नी राकेश सोनी (टोंक), राकेश पुत्र किशनलाल (टोंक) और नफीस (सवाई माधोपुर) की मौत हो गई है।

वहीं, कार सवार दीपेश परवानी (जयपुर), ट्रक ड्राइवर धर्मवीर, मैकेनिक रामचरण घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार ईको कार में गैस किट लगी हुई है। इस कारण आसपास से निकल रहे ट्रैफिक को भी कुछ देर के लिए रोका गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top