HEADLINES

महाकुम्भ : सनातन धर्म भारत की सबसे बड़ी शक्ति है : प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सपरिवार
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सपरिवार

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भनगर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को सपरिवार त्रिवेणी की संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत का जो सनातन धर्म है और उसमें जो श्रद्धा रखने वाले लोग हैं, उनके लिए यह बहुत अलौकिक अनुभव है। इतनी बड़ी संख्या में, करोड़ों-करोड़ों लोग यहां आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो व्यवस्थाएं की है वह अद्भुत और अकल्पनीय हैं। लगभग सभी लोग व्यवस्थित तौर पर इसमें शामिल हो रहे हैं, जो भारत के सनातन धर्म के बल को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के पावन स्नान में पूरा देश डुबकी लगाने के लिए आतुर है। सनातन धर्म में विश्वास करना ही वास्तविक दिव्य अनुभव है। महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में की गई व्यवस्था विशाल और विशाल आयोजन का सफल आयोजन है। कई अलग-अलग तरीकों से हिंदू धर्म की मान्यताओं के खिलाफ प्रचार के बावजूद, महाकुम्भ मेले में भक्तों का भारी जमावड़ा एक झलक थी कि कैसे सनातन धर्म भारत की सबसे बड़ी शक्ति बना हुआ है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में आस्था रखना वाकई दिव्य अनुभव है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु महाकुम्भ में डुबकी लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में की गई व्यवस्था उल्लेखनीय एवं सराहनीय है। हिंदुत्व और उसकी आस्था के खिलाफ विभिन्न प्रचार प्रयासों के बावजूद, महाकुम्भ में भक्तों का विशाल जमावड़ा यह साबित करता है कि सनातन धर्म भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top