Uttrakhand

दरगाह परिसर में मारपीट के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । पिरान कलियर स्थित दरगाह परिसर में मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों को शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दरअसल, दरगाह परिसर में मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। युवकों के दो गुटों में जमकर बेल्टों से मारपीट हुई थी और बीचबचाव करने आई महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद ज्वांइट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने भी दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दरगाह परिसर में जायरीनों के साथ अभद्रता करने वाले समीम निवासी मुकर्रबपुर और काशिफ उर्फ काशी निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top