Madhya Pradesh

इंदौर: सिमरोल घाट पर टूरिस्ट बस बेकाबू हाेकर पलटी, 9 लाेग घायल

सिमरोल घाट पर टूरिस्ट बस बेकाबू हाेकर पलटी

इंदौर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर के सिमरोल घाट पर मंगलवार तड़के एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पहले महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया, वहां से एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार सभी की हालत स्थिर है।

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसा मंगलवार तड़के करीब 4:40 बजे हुआ। तीन बसों का काफिला एक साथ चल रहा था, तभी ड्राइवर मोड़ का सही अंदाजा नहीं लगा सका, जिससे बस पलट गई। बस में गुजरात के गांधीग्राम के यात्री सवार थे, जो कुंभ स्नान के बाद उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर जा रहे थे। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरोल पुलिस और गश्त अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबह क्रेन की मदद से बस हटाकर यातायात बहाल किया गया।

प्रयागराज से लौट रहे गुजरात के यात्रियों की बस पलटी, 30 घायल हुए

इधरर मंदसाैर में भी मंगलवार सुबह ग्राम कुरावन व हरिपुरा के बीच प्रयागराज से गुजरात के वड़ोदरा लौट रहे यात्रियों की बस पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हुए है। सभी का शामगढ़ व आसपास के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि सुबह सुबह चालक को झपकी लगने से दुर्घटना हुई है या तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर या रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top