Madhya Pradesh

सिवनी मालवा: दो कार की भिड़ंत के बाद लगी आग, एक युवक की जिंदा जलकर मौत

दाे कार की भिड़ंत के बाद लगी आग

सिवनी मालवा, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा में साेमवार देर रात तेज रफ्तार दो काराें की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें से एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवक जैसे तैसे निकल आए, जबकि पीछे की सीट पर बैठा एक युवक उसी में फंस गया। जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। जहां भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही कार और टवेरा की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे उसमें आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर ने कूद कर अपनी जान बचा ली। वहीं पीछे की सीट पर बैठा अवतार सिंह राजपूत उसी में फंस गया। इसी दौरान कार में आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे अवतार की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद आग बुझाई गई और अवतार के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, 24 फरवरी को अवतार की बहन की शादी होने वाली थी। जिसके कार्ड बांटने के लिए तीनों भोपाल गए थे। लेकिन लौटते समय भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। कार सूरज चला रहा था। थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि हादसा सिवनी मालवा थाना इलाके में कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुण्डी रोड पर हुआ। वेन्यू कार में सिवनी मालवा के 3 लड़के सवार थे। टवेरा उनके आगे चल रही थी। अचानक टवेरा ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। वेन्यू उससे जा टकराई।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top