HimachalPradesh

होटल मैनेजर की छत से गिरने से मौत, पानी की टंकी की जांच करने चढ़ा था छत पर

धर्मशाला, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में एक होटल के मैनेजर की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार छत्राल, डाकखाना डीयाना, फतेहपुर के तौर पर हुई है। घटना ज्वालामुखी के सपड़ी क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक राकेश कुमार छत पर पानी की टंकी की जांच करने गया था, जहां से वह गिर गया। उसका शव होटल के पास स्थित नाली में मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार और एसआई नाजर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। कुछ समय पहले ही राकेश के भाई की भी मौत हुई थी। राकेश लीज पर लिए गए इस होटल का पूरा कार्यभार संभाल रहे थे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top