Uttar Pradesh

मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर एनडीआरएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभियान

वाराणसी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं के काशी अनवरत पलट प्रवाह के बीच मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर मंगलवार को एनडीआरएफ और नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की छोड़ी गई गंदगी की साफ सफाई की । एनडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया।

मणिकर्णिका घाट व रत्नेश्वर महादेव के आसपास गंगा किनारे की गंदगी को समेटकर जवानों ने नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को सुपुर्द किया। पौराणिक घाटों पर गंदगी न करने के स्वच्छता संकल्प के पश्चात जनभागीदारी से गंगा किनारे की स्वच्छता बनाए रखने का आवाह्न भी किया । श्रमदान के दौरान नमामि गंगे टीम के सदस्य जोश में घोष कर रहे थे कि ‘आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं ।’ मणिकर्णिका घाट पर उपस्थित जन समुदाय को गहरे जल में जाकर स्नान न करने की चेतावनी भी दी गई। नावों पर भ्रमण करते समय लोगों से लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व करते हुए काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों से गंदगी न करने की अपील की। बताया कि एनडीआरएफ के जवानों के साथ नागरिकों को सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो । श्रमदान में प्रमुख रूप से एनडीआरएफ से सुमन रावत चितरंजन, टुल्लू मांझी आदि ने भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top