CRIME

लखनऊ में पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला

लखनऊ, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मोहनलाल गंज थाना इलाके में आज सुबह एक महिला की पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।

थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम आनंदपुर मजरा हुलासखेड़ा निवासी राजकुमार ने अपनी पत्नी कंचन (30) के साथ मारपीट की, जिससे आयी चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई है।

सूचना पर तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज मय थाना प्रभारी मोहनलालगंज व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट को घटनास्थल पर बुलाकर गहनता से जांच की। मृतका कंचन के परिजनों को सूचना दे दी गई है जो मौके पर आ गए हैं। आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

पूछताछ में प्रथमदृष्टया परिजनों से जानकारी हुयी कि राजकुमार और कंचन की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। देर रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद राजकुमार ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस परिवार से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top