Uttrakhand

शराब ठेके से चोरी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके से नकदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित में से एक के खिलाफ मुम्बई में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके में घुसकर दो चोरों ने करीब 37 हजार रुपये चुरा लिए थे। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस मामले में ठेका स्वामी सचिन दिवाकर पुत्र गंगाराम निवासी कनखल हरिद्वार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने आज मंगलावर को खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो लोगों को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपितों के बैग से 37150 रुपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने आधी रात को मौका पाकर पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर काउन्टर से पैसे चोरी किए थे। आरोपित अय्याश खान (22) निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। अभी जमानत पर है जबकि दूसरे आरोपित का नाम भूरे खान (21) निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रावस्ती बताया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top