Uttar Pradesh

आईपीएल की तर्ज पर केपीएल की होने जा रही शुरुआत, सीएम योगी को दिया गया आमंत्रण

सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करते कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर

कानपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । आईपीएल की तर्ज पर स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल का आयोजन दो मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड ग्रीन पार्क में आयोजित होने जा रहा है। जिसका सजीव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। सोमवार को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने लखनऊ स्थित आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है।

भारत में क्रिकेट के प्रति युवाओं के बढ़ते हुए रुझान और शहर की नई प्रतिभाओं को संवारने व खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से कानपुर में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर स्थानीय क्रिकेट कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर दो मार्च से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है। क्योंकि इसमें आईपीएल की तर्ज पर ही खिलाड़ियों की नीलामी कर टीमें बनाई गयीं हैं।जिसे लेकर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है।इस तरह के आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही उनके प्रदर्शन के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिल सकता है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top