HEADLINES

भारत टैक्स-2025 में बाघ प्रिंट और गोंड चित्रकला का सजीव प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र

भारत टैक्स ग्लोबल एक्सपो-2025 में भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट पोस्टर

भोपाल, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित भारत टैक्स ग्लोबल एक्सपो-2025 का सोमवार तक चला, जिसमें मध्य प्रदेश के बाग प्रिंट और गोंड चित्रकला का सजीव प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। धार जिले के मोहम्मद बिलाल खत्री ने बाघ प्रिंट और डिंडोरी जिले के आत्माराम श्याम ने गोंड चित्रकला की बारीकियां आगंतुकों को सिखाई।

जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने बताया कि मोहम्मद बिलाल खत्री का स्टाल निफ्ट एवं अन्य फैशन व टेक्सटाइल डिजाइनिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। अमेरिका, यूरोप, मध्य तथा दक्षिण एशिया के खरीददारों एवं फैशन डिजाइनर्स ने खत्री के निर्देशन में अपने हाथों से बाग ठप्पा छपाई भी की। खत्री ने इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के ब्रोशर के पीछे बाघ प्रिंट का ठप्पा लगा कर आगंतुकों को स्मृतिचिह्न के रूप में भेंट किया।

उन्होंने बताया कि स्टेट पवेलियन में वर्धमान, प्रतिभा और ट्राइडेंट जैसे वस्त्र और परिधान निर्माताओं की सफलता की कहानियां, प्रदेश की व्यवसाय हितैषी नीतियां और वस्त्र उद्योग से जुड़े ओडीओपी उत्पादो- चंदेरी, माहेश्वरी, बाघ, बटिक और जरी -जरदोजी का प्रदर्शन किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत टैक्स 2025 दुनिया के सबसे बड़े टेक्सटाइल एक्सपो में से एक है। इस वर्ष इस आयोजन में 5000 से अधिक प्रदर्शकों और 120 से अधिक देशों ने भागीदारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत टैक्स ग्लोबल एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया था।

भारत मण्डपम में आयोजित इस भव्य आयोजन में 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और निवेशकों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश सरकार ने 14 से 17 फरवरी तक नई दिल्ली में भारत टेक्स-2025 में पार्टनर स्टेट के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, जो प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच प्रदान करेगी।

मध्य प्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन ने राज्य के वस्त्र, गारमेंट और अपेरेल उद्योग की समृद्धि और विकास को प्रदर्शित करने के लिये भव्य मध्य प्रदेश स्टेट पेवेलियन स्थापित किया। पेवेलियन में राज्य की विशेष नीतियों और उद्योग के विकास में मिली सफलता को प्रमुखता से दर्शाया गया।

पेवेलियन में प्रमुख आकर्षण के रूप में मध्य प्रदेश द्वारा स्थापित किया गया पीएम मित्रा पार्क, जो धार जिले में स्थित है, को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। इस पार्क के माध्यम से राज्य में वस्त्र उद्योग को लेकर राज्य सरकार द्वारा किये गये निवेश और प्रोत्साहनों को उजागर किया गया। राज्य के वस्त्र ओडी ओपी (वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट) उत्पादों को विशिष्टता से दर्शाया गया।

बाग प्रिंट बना आकर्षण का केन्द्र

भारत टेक्स ग्लोबल एक्सपो-2025 में मध्य प्रदेश के धार जिले की विश्व प्रसिद्ध बाग प्रिंट ने अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों और डिजायनर्स को अपनी पारम्परिक कला से आकर्षित किया। विभिन्न देशों में अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, इण्डोनेशिया, तुर्की, कजाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों के फैशन डिजाइनरों और बॉयर्स ने बाग प्रिंट की बारीकियों को समझा और सीखा। विदेशी खरीददारों ने बाग प्रिंट को अपने ब्रॉण्ड के परिधानों में शामिल करने में रुचि दिखायी और वैश्विक बाजार में बढ़ावा देने की बात कही। भारत टैक्स ग्लोबल एक्सपो-2025 में अतिथियों को भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के ब्रोशर पर बाग प्रिंट का ठप्पा लगाकर भेंट किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top