RAJASTHAN

कृषि उपजमंडी में हो रही धांधली को लेकर भारतीय किसान संघ ने भरी हुंकार

कृषि उपजमंडी में हो रही धांधली को लेकर भारतीय किसान संघ ने भरी हुंकार

जयपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दौसा कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य में हो रही ख़रीद में धांधली मामला सोमवार को लालसोट में स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित भारतीय किसान संघ की ज़िला बैठक में उठाया गया। किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक के पश्चात मंडी में व्याप्त अनियमितता को लेकर संघ की ओर से एसडीएम को ज्ञापन दे शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

बैठक में उपस्थित प्रांत सह प्रचार प्रमुख व जिला प्रभारी डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने कहा किसानों की समस्याओं की सही जानकारी के लिए प्रत्येक तहसील व ईकाई स्तर पर नियमित बैठक हो। प्रत्येक माह के प्रथम दिन ईकाई बैठक अवश्य होनी चाहिए। किसान संघ समस्या का निदान करने का सतत प्रयास करें। भारतीय किसान संघ के संभाग उपाध्यक्ष डाॅ .धर्मपाल मीणा ने कहा कि किसानों की समस्या का निदान बैठकों के माध्यम किया जाएगा। वहीं, ज़िलाध्यक्ष तेजराम मीणा , ज़िला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में ज़िला संरक्षक रामनिवास मीणा,जिला उपाध्यक्ष भगवान सहाय यादव, ख्याली प्रसाद मीणा, रामगढ़ पंचवारा के तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह, मंत्री मुकेश मीणा, ज़िला विपणन प्रमुख धर्म सिंह मीणा, किसान नेता कमलेश मीणा , प्रह्लाद स्वामी, हरसहाय शर्मा,लख्मीचंद मीना ,बद्री मारवाड़ी आदि किसान मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top