RAJASTHAN

भाजपा के 12 जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचित: नारायण पंचारिया

भाजपा के 12 जिलों में जिलाध्यक्ष  निर्वाचित :नारायण पंचारिया

जयपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत हो रहे चुनावों में आज 12 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन किया गया।

भाजपा के प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया ने बताया कि बीकानेर शहर जिला में सुमन छाजेड़, जयपुर देहात उत्तर में सुरेश बादलीवाल, सवाई माधोपुर में मानसिंह गुर्जर, करौली में गोवर्धन सिंह जादौन, भीलवाड़ा में प्रशांत मेवाड़ा, टोंक में चंद्रवीर सिंह चौहान, डूंगरपुर में अशोक पटेल, चित्तौड़गढ़ में रतनलाल गाडरी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

इसी प्रकार प्रतापगढ़ में महावीर सिंह कृष्णावत, बूंदी में रामेश्वर मीणा, बारां में नरेश सिंह सिकरवाल और झालावाड़ में हर्षवर्धन शर्मा निर्वाचित हुए है।

उन्होंने बताया कि संगठन पर्व के तहत हो रही चुनाव में सभी जगह जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला प्रवासी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top