HimachalPradesh

सैंज में मकान रख, 20 लाख का नुक्सान

मकान में लगी हुई आग

कुल्लू, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सैंज घाटी की ग्राम पंचायत धाउगी के तांदी गांव में अग्निकांड की घटना घटित हुई है। आग से करीब 20 लाख रुपए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है। आग की घटना दिन के करीब डेढ़ बजे उस दौरान हुई जब तांन्दी गांव में अचानक दलीप सिह पुत्र चेत राम निवासी तांन्दी की इण्डस्टरी व उतम चन्द पुत्र चेत राम निवासी तांन्दी फाटी धाउगी तहसील सैंज का 3 मंजिला चादरपोश कच्चा मकान में आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख गांव में भगदड़ मच गई और आग बुझाने के प्रयास ग्रामीणों द्वारा शुरू कर दिए गए। आग लगने से मकान पूर्ण रूप से नष्ट हो गया है तथा मकान में रखा हुआ सामान जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग से हुए नुक़सान की सही जानकारी राजस्व विभाग द्वारा जुटाई जा रही है। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top