HEADLINES

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

रायपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली प्रारंभिक जानकारी में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंचायत चुनाव में 53 ब्लाकों के प्रथम चरण के चुनाव में पंच पद के लिए 60 हजार 203 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 14 हजार 646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। उल्लेखनीय है कि मुख्यममंत्री विष्णु देव साय के समधी समेत छह पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 20 फरवरी को दूसरे चरण में 43 और 23 फरवरी को तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है, जिसमें सरपंच के लिए नीला, पंच के लिए सफेद, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर में जनता ने विकास का मार्ग चुना है और हिंसा को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन राज्य और केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति, सतत विकास कार्यों और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था का परिणाम है। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोकतंत्र के प्रति बढ़ते विश्वास और भयमुक्त समाज की दिशा में बढ़ते कदमों का प्रमाण है। बस्तर में पंचायत चुनावों का नक्सलियों द्वारा कोई विरोध नहीं किया जाना क्षेत्र में 40 से अधिक नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना और सरकार द्वारा ग्रामीणों में विश्वास बहाल करने की रणनीति का परिणाम है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर में नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में भी इस बार ग्रामीण मतदान के लिए उत्साहित हैं। यह एक ऐतिहासिक बदलाव है और लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत को दर्शाता है।राज्य में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिलों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। बीजापुर के पुसनार, गंगालूर, चेरपाल, रेड्डी, पालनार जैसे क्षेत्रों में ग्रामीणों ने निर्भीक होकर मतदान किया।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 53 ब्लाकों में मतदान हुआ। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पेंड्रा में शराब के नशे में चुनाव कराने वाले एक मतदानकर्मी को निलंबित किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गृहग्राम बीरपुर में मतदान किया। पति ठाकुर राम राजवाड़े के साथ वे मोटरसाइकिल पर बैठकर घर से निकली और मतदान केंद्र पहुंची। गांव के प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गृहग्राम बीरपुर में मतदान किया। पति ठाकुर राम राजवाड़े के साथ वे मोटरसाइकिल पर बैठकर घर से निकली और मतदान केंद्र पहुंची। गांव के प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया है।बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सोमवार को कलचा (कुम्हरावंड) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला बूथ संख्या 22 में पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट दिया है। बस्तर सांसद ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हो कर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें। उसके बाद जलपान,ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके।

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने गांव में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ गांव में मतदान केन्द्र पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार बेमेतरा जिले के एडीएम डॉ.अनिल वाजपेयी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग व एसडीएम दिव्या पोटाई ने ग्राम गुनरबोड़ के मतदान केंद्र में पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपने वोट डाले।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह कोर्राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशि पैकरा और बेटे लवकेश पैकरा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की बहू निर्मला कंवर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

धमतरी के कलारतराई गांव में मतदान करने गए 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि मतदान पर्ची लेने के दौरान हिंछा राम साहू अचानक जमीन पर गिरा और अस्पताल में घोषित कर दिया गया। वहीं कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा नगेसिया को पता चला कि मतपत्र में उन्हें आवंटित ताला चाबी की बजाय कोई और निशान छप गया है। अपने साथ धोखा हुआ मानकर तिलोत्तमा, उनके पति और समर्थक सभी आक्रोशित हो गए।यहां लगभग 2 घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ। पेंड्रा में शराब के नशे में चुनाव कराने वाले एक सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी प्रशांत विश्वकर्मा को जिला निर्वाचन अधिकारी लेना कमलेश मांडवी ने निलंबित कर दिया है। वहीं रायगढ़ जिला पंचायत के ग्राम कुकुरदा में ढाई बजे ही मतपत्र खतम हो गए। अधिकारियों ने किसी तरह दोपहर तीन बजे तक और मतपत्रों की व्यवस्था कराई।यहां वार्ड क्रमांक 10 में 96 मतदाता थे और सिर्फ 52 मतपत्रों की व्यवस्था थी। वार्ड प्रत्याशी प्रत्याशी बृजेश मेहर ने चुनाव रद्द करने की मांग की है। आरंग में भी मतदान को लेकर पक्षपात की शिकायत की गई है। खैरागढ़ -छुईखदान -गंदे जिले में दो दूल्हों ने विवाह के पहले मतदान किया है। सूरजपुर जिले के जयनगर के महावीरपुर में फर्जी मतदान की शिकायत पर विनय गुप्ता नामक एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई की है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top