Uttar Pradesh

केंद्रीय बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : सत्येंद्र सिसोदिया

संसद में पेश केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित करते क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया।

मुरादाबाद, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा मुरादाबाद महानगर व जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को दिल्ली रोड स्थित टिमिट इंस्टिट्यूट में केंद्रीय बजट को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि इस बार भी पेश हुआ केंद्रीय बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित है।

सत्येन्द्र सिसोदिया ने संसद में वर्ष 2025-26 के लिए पेश हुए केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बार भी पेश हुआ केंद्रीय बजट समग्र विकास का एतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि बजट प्रस्तुत धन धान्य योजना से किसानों को बड़ा लाभ होगा। प्रत्येक जिले में कैंसर अस्पताल खोले जाने का प्रावधान बजट में किए जाने से लाखों लोगों की जान को बचाया जा सकता है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सिसोदिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ दिया गया है। विशिष्ट अतिथि जिला संगठन प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए पेश हुए केंद्रीय बजट पर कहा कि एमएसएमई सेक्टर में सस्ते लोन की व्यवस्था करके सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने की व संचालन महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top