RAJASTHAN

महाकुम्भ के अवसर पर आरएसआरटीसी द्वारा यात्रा सुविधाओं की व्यवस्था

रोडवेज Roadways

जयपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य की जनता को सुपर लग्जरी, डीलक्स, ए.सी. स्लीपर, नॉन ए.सी. स्लीपर, ए.सी. 2×2, और ब्लू लाइन बसों के माध्यम से यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। ये बसें जयपुर, शाहपुरा, कोटपुतली, बारां, अजमेर, मत्सयनगर, सीकर, हिण्डौन/करोली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर और लोहागढ़ आगार से संचालित की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है फरवरी माह में संचालित इन सेवाओं से 4.76 लाख किलोमीटर यात्रा की गई, जिससे 239.03 लाख रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। इन सेवाओं से 31,600 यात्रियों को सुविधा प्राप्त हुई। इन यात्रियों ने निगम की कार्यव्यवस्था की सराहना की है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top