Haryana

अमेरिका से डिपाेर्ट हाेकर राेहतक आए युवक के सामने कर्ज का संकट, परिवार की सरकार से उम्मीद

रोहतक, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चिड़ी गांव से तीन माह पूर्व एक युवक अमेरिका गया था, जहां से डिपोर्ट होकर घर पहुंचा। अमेरिका भेजने व नौकरी लगवाने के नाम एजेंट ने उससे करीब 65 लाख रुपये हड़प लिए हैं। इस बीच युवक ने अमेरिका में कई परेशानियां सहनी पड़ीं।

रोहतक के चिड़ी गांव निवासी संदीप तीन माह पूर्व अमेरिका में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में एजेंड के माध्यम से गया था। अमेरिका से डिपाेर्ट हाेकर घर पहुंचने पर उसने अपना दर्द बयां किया। संदीप ने बताया कि अमेरिका जाने के लिए उसने 65 लाख रुपये का हाेम लाेन लिया। परिवार ने दुधारू पशु और ट्रैक्टर बेच दिए। इसके साथ ही ब्याज पर रुपया इकट्ठा कर नवंबर माह में घर से निकला था। करीब दाे माह बाद जनवरी में वह किसी तरह से अमेरिका पहुंचा। रास्ते में काफी समास्याएं उठाई। वहां पहुंचने पर अमेरिकी सरकार ने उसे पकड़ लिया। ट्रंप सरकार ने उसे डिपाेर्ट कर दिया।

संदीप ने बताया कि यहां से कई सपने लेकर अमेरिका के लिए निकला था। परिवार काे आस थी कि वहां पर जाने के बाद बेटा सहारा और तीन बहनों व दिव्यांग मां का सहारा बनेगा, लेकिन यहां इस तरह से वापस लाैटने पर उनकी सभी उम्मीदें टूट कर बिखर गईं। संदीप के मुताबिक भारत आने पर अधिकारियाें ने उनसे काफी पूछताछ की और

माेबाइल की भी जांच पड़ताल की गई।

संदीप के भाई ने बताया कि हम दो भाई व तीन बहनें हैं। भाई काे अमेरिका भेजने के चलते घर की माली हालत खराब हाे गई है। अब जिन लाेगाें काे से पैसे लिए थे उनके फोन आ रहे हैं, उसे लेकर परिवार परेशान है। अब सरकार से उन्हें आशा है कि उनका कोई समाधान निकालेंगे। क्याेंकि एजेंट ने उनसे वादा किया था कि कैलिफोर्निया में संदीप को नौकरी दिलवाएगा, नहीं तो पैसे वापस कर देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top