HEADLINES

बड़तला में सात महीने की बच्ची से यौन उत्पीड़न, 40 दिनों में दोषी साबित

Court

मंगलवार को सजा का ऐलान

कोलकाता, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । बड़तला में सात महीने की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने आरोपित राजीव उर्फ गोबरा को दोषी करार दिया है। विशेष पोक्सो कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के 26 दिनों के भीतर यह फैसला सुनाया। मंगलवार को अदालत सजा का ऐलान करेगी।

30 नवंबर 2024 को बड़तला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर फुटपाथ पर एक नवजात बच्ची को जोर-जोर से रोते हुए देखा। आसपास कोई नहीं था, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसी समय फुटपाथ पर रहने वाले एक दंपति ने अपनी बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। बाद में पता चला कि रोती हुई बच्ची उसी दंपति की बेटी थी।

बच्ची को तुरंत आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए, खासकर गुप्तांगों पर। इससे यह साफ हुआ कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था।

जांच के दौरान पुलिस ने 19 मिनट का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे आरोपित की पहचान हुई। चार दिसंबर 2024 को पुलिस ने झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव से राजीव घोष उर्फ गोबरा को गिरफ्तार किया। अपराध के बाद वह वहीं छिपा हुआ था। गेट तकनीक के जरिए उसके चलने-फिरने की जांच की गई, जिससे उसकी पहचान पक्की हुई।

पुलिस ने 26 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी और 24 गवाहों के बयान दर्ज किए, जिनमें आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक भी शामिल थे। गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के बाद सोमवार को अदालत ने राजीव को दोषी ठहराया। अब मंगलवार को अदालत उसकी सजा का ऐलान करेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top