Madhya Pradesh

अनूपपुर: राजस्व प्रकरणों का निराकरण आगामी दो-तीन माह में मिशन मोड पर कराया जाएगा -कलेक्टर

पत्रकाराें काे जानकारी देते
 (Udaipur Kiran)  काे सम्मानित करते कलेक्टर

पत्रकार वार्ता के दाैरान (Udaipur Kiran) सम्मानित

अनूपपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में आगामी दो-तीन माह में मिशन मोड पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया जाएगा। राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत किसानों के राजस्व प्रकरण फौती नामांतरण, नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम एवं नक्शा दुरूस्ती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण मिशन मोड में किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को लाभ देना है तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के आधार पर करना है।

यह बात लेक्टर हर्षल पंचोली ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। पत्रकार वार्ता में सहायक जनसंपर्क अधिकारी कुसुम मरकाम, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित पत्रकार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घोषणा के अनुरूप जिला खनिज प्रतिष्ठान मद पार्ट-बी के तहत पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव के दौरान पत्रकारों की सराहनीय भूमिका हेतु पत्रकारों का हृदय से आभार मानते हुए कहा कि नर्मदा जयंती में पत्रकारों का सहयोग प्रशंसा योग्य है।

उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पत्रकारों की भूमिका नर्मदा जयंती के अवसर पर सकारात्मक रही तथा इसका प्रचार एवं प्रसार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसकी चर्चाएं पूरे मध्य प्रदेश पर रही। इस दौरान कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव में सराहनीय भूमिका हेतु (Udaipur Kiran) के अनूपपुर ब्यूरो राजेश शुक्ला सहित अन्य पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top