Bihar

हाईवा से कुचलकर वृद्ध की मौत

सड़क पर खड़ी गाड़ियां

भागलपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समीप बायपास पर सोमवार को सड़क दुघर्टना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक का शव हाईवा के चक्के में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटाता रहा। जिसके कारण व्यक्ति का शरीर पूरी तरह का कुचला गया। मरने वाले की पहचान बिशनपुर जिछो सातन पोखर निवासी दीप नारायण पासवान (80) के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक दीप नारायण सड़क पा कर अपने घर के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने उसे रौंद दिया। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने हाईवा चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, घटना के बाद से लोग काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया। मौके पर पहुंचे लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। गुस्साए लोगों का कहना है कि यह प्रशासन का लापरवाही है। लगातार एन एच पर हादसे होते हैं। लेकिन पुलिस के मिलीभगत के कारण रोड साइड में बालू की गाड़ियां लगती है। सड़क पर जगह कम रहने के कारण, बड़े वाहन ओवर टेक करते हैं। जिसके कारण लगातार इलाके में हादसे होते हैं। लोदीपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top