West Bengal

शासक और विपक्ष दोनों कर रहे दोमुंही राजनीति : शुभंकर सरकार

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार

कोलकाता, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शासक दल और विपक्ष, दोनों ही दोहरी राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत चार भाजपा विधायकों के विधानसभा से निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शासक और विपक्षी दल, दोनों ही दोमुंही राजनीति में लिप्त हैं। बंगाल के हर घर में सरस्वती पूजा होती है, लेकिन इसे लेकर इस तरह का माहौल क्यों बनाया गया?

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में अनुशासनहीनता के आरोप में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, विश्वनाथ कारक और बंकिम चंद्र घोष को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सोमवार को यह घोषणा की। सरकार पक्ष के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने विशेष नोटिस पेश किया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। शासक दल के मुख्य सचेतक ने इस संबंध में सभा में लिखित बयान भी प्रस्तुत किया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top