Haryana

गोहाना पुलिस ने अफीम के साथ एक तस्कर पकड़ा

17 Snp-5  सोनीपत: अफीम की तस्करी के आरोप     में गिरफ्तार आरोपी

सोनीपत, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राइम यूनिट गोहाना की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त एक आरोपी

को अफीम सहित रविवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरबीर निवासी कासन्डी,

जिला सोनीपत के रूप में हुई है।

क्राइम

यूनिट गोहाना की जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विजयश्वर अपनी टीम 16 फरवरी

2025 को के साथ गश्त पर थे। बीपीएस खानपुर कलां के पास उन्हें सूचना मिली कि हरबीर

अफीम लेकर गांव सरगथल से कासन्डी की ओर जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कासन्डी-सरगथल

रोड पर घेराबंदी की। पुलिस आते हुए व्यक्ति को रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम

हरबीर बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो सफेद रंग की थैली में सफेद पॉलिथीन में रखा नशीला

पदार्थ अफीम बरामद हुआ। बरामद अफीम का वजन कंप्यूटराइज्ड कांटे पर तौला गया, जो कुल

815 ग्राम निकला।

पुलिस

ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर गोहाना में मामला दर्ज किया। उप-निरीक्षक कृष्ण ने अपनी

टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश किया गया,

जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही

है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अफीम कहां से लाया था और इसे कहां

सप्लाई करने वाला था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top