Uttar Pradesh

राज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित ‘स्केटिंग रिंग‘ का उद्घाटन किया

राज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित ‘स्केटिंग रिंग‘ का उद्घाटन किया

लखनऊ, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में ‘स्केटिंग रिंग‘ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की प्रस्तुत ‘स्केटिंग कला‘ का अवलोकन भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन परिसर में कूड़ा डम्पिंग प्लेस का सौंदर्यीकरण करके इसे एक खूबसूरत ‘स्केटिंग रिंग‘ में बदला गया है, जो बच्चों के लिए एक नई उम्मीद और अवसर लेकर आया है। ऐसे प्रयासों से बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा, क्योंकि यह उन्हें नए स्किल्सऔर आत्मविश्वास की ओर अग्रसर करेगा। छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर झलकती खुशी ही आज के अवसर की उपलब्धि है। यह रिंग केवल राजभवन के बच्चों के लिए ही नहीं है, बल्कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए भी उपलब्ध होगी।

राज्यपाल ने कहा कि शहर के पार्कों में भी स्केटिंग रिंग की स्थापना की जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस खेल का लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों के परिसर में भी स्केटिंग रिंग की स्थापना करने की बात की, ताकि विश्वविद्यालय के आसपास के बच्चों को भी स्केटिंग सीखने का मौका मिल सके। उन्हाेंने लखनऊ शहर में ऐसे कम से कम 10 स्केटिंग रिंग की स्थापना का लक्ष्य रखा और कहा कि यह पहल बच्चों को शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी और उनके मानसिक और शारीरिक विकास में योगदान करेगी।

उन्होंने कहा कि गरीब एवं सुविधाओं से वंचित बच्चों में प्रतिभाएं होती हैं, लेकिन उनको मार्गदर्शन देने वाला कोई नहीं होता है। ऐसे बच्चों को जब उचित प्लेटफॉर्म मिलता है तो वे वैश्विक स्तर पर पहचान स्थापित करते हैं। उन्होंने खेल के क्षेत्र में ऐसे बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज द्वारा ऐसे बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

इस अवसर पर स्केटिंग रिंग में बच्चों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। राज्यपाल एवं उपस्थित गणमान्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आज 24 बच्चों ने स्केटिंग रिंग में अपना प्रदर्शन किया, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन से 10 बच्चे तथा 14 अन्य बच्चों ने प्रतिभाग किया। अब तक कुल 70 बच्चों का प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण हुआ है। मंजीत सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि स्केटिंग रिंग के विचार से लेकर इसके क्रियान्वयन तक राज्यपाल की ही सोच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इस स्केटिंग रिंग के निर्माण से छोटे बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी, जो राज्यपाल की दूरदर्शिता का परिणाम है। राज्यपाल के इस कार्य को राजभवन के इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने राज्यपाल की सार्वजनिक जीवन में योगदान की सराहना करते हुए गुजरात में उनके कार्यकाल का उदाहरण दिया, जब उन्होंने विभिन्न विभागों के मंत्री पदों पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top