Uttar Pradesh

आम लोगों को समर्पित आम बजट देखकर विपक्ष ने साधी चुप्पी : डॉ. वीरेंद्र कुमार

कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक

कानपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट विकास की गति को बढ़ावा देने वाला बजट है। इससे देश की छवि बदली है। यह बजट सभी वर्गों खासतौर पर मध्यम वर्गीय लोगों के लिए वरदान है। इसलिए विपक्ष के साथ बजट के खिलाफ बोलने के लिए कोई भी नकारात्मक बात नहीं है। यह बातें सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटिक ने कही।

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट से आम लोगों को मिलने वाले लाभ और पार्टी की उपलब्धता को गिनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पनकी स्थित आईआईए भवन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ कानपुर सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नगर अध्यक्ष दीपू पांडेय समेत सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, व्यापारी व चार्टर्ड अकाउंटेंट भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आम लोगो के लिए क्या कदम उठा रही है? और क्या लाभकारी योजनाएं चला रही है? इसको आम जनमानस को रूबरू कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण देश में अलग-अलग स्थानों पर संगोष्ठियां आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट 2013-14 में अनुसूचित जाति कल्याण वर्ग का बजट 4031 करोड़ रुपये था, जो इस साल बढ़कर 10,378 करोड़ रुपये का हो गया है। इसी तरह से हमारे देश के अन्नदाताओं को भी ध्यान में रखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की सीमा तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गई है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग और उद्यमिता को सहायता मानव संसाधन विकास उर्जा एवं संरचना विकास जल मिशन जैसी योजनाओं का विस्तार 2028 तक किया गया है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में ग्यारह सरकारी मेडिकल कॉलेज का नवीनीकरण और 27 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 7554 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा चुका है। रेलवे विकास में 157 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है और नौ वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है। जिसे देखकर खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी सरकार सभी के लिए कितनी गतिशील और प्रयत्नशील है। शिक्षा का क्षेत्र हो या रेलवे, कृषि की बात हो या एमएसएमई सेक्टर हो, चाहे मध्यम वर्ग सरकार सभी की सुख सुविधाओं का ध्यान रख रही है इसलिए यह साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार का बजट सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बजट है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top